एरिक गार्सेटी: लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत, राष्ट्रपति बाइडेन ने किया नामित
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडने ने लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया है। वाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी है। अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद 50 वर्षीय गार्सेटी भारत में मौजूदा यूएस राजदूत केनेथ जस्टर की जगह लेंगे।
अमेरिकी प्रतिनिध सभा के मेंबर ब्रैड शेरमेन ने ट्वीट किया, 'मैं दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गार्सेटी के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।' वाइट हाउस ने कई अन्य राजदूतों के साथ एरिक गार्सेटी के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि वह 2013 से लॉस एंजिल्स शहर के मेयर रहे हैं और उनके पास शानदार अनुभव है।
ट्विटर (Twitter) ने माना सरकार का आदेश, अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया, आईटी मंत्रालय के साथ जल्द ब्यौरा करेगी साझा
सरकार की सख्ती के आगे आखिरकार ट्विटर झुक गई है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत के लिए अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त कर लिया है। जल्द ही अधिकारी का ब्यौरा सीधे सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ साझा किया जाएगा। ट्विटर ने सरकार की चेतावनी के बाद यह कदम उठाया है।
हाल में सरकार ने कंपनी को दिए नोटिस में कहा था कि उसे नियमों के अनुपालन का आखिरी मौका दिया जाता है। उसे तत्काल नियमों का अनुपालन करना है। अगर वह इसमें फेल होती है, तो उसे आईटी कानून के तहत दायित्व से जो छूट मिली है, वह वापस ले ली जाएगी। इसके साथ ही उसे आईटी कानून और अन्य दंडात्मक प्रावधानों के तहत कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा।
इसके बाद ट्विटर ने पिछले हफ्ते सरकार को पत्र लिखकर भरोसा दिया था कि वह नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के अनुरूप मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति करने के अंतिम चरण में है। सरकार को एक हफ्ते के भीतर अतिरिक्त ब्यौरा दे दिया जाएगा। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।
कतर एयरवेज हुआ IATA के प्लेटफॉर्म में शामिल
कतर एयरवेज मध्य पूर्व में IATA (इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) टर्बुलेंस अवेयर प्लेटफॉर्म में शामिल होने वाली पहली एयरलाइन बन जाएगी। IATA का टर्बुलेंस अवेयर, अज्ञात टर्बुलेंस डेटा को इक्कठा और साझा करके, एयरलाइंस को टर्बुलेंस के प्रभाव को कम करने में मदद करता है।
कतर एयरवेज ने 120 विमानों को टुर्बुलेंस अवेयर प्लेटफार्म से लैस किया है, और इसकी बाकि बेड़े में भी इसके विस्तार करने की योजना है।
नई बीमारी: यूपी में पहली बार मिला कोरोना का कप्पा वैरिएंट, मचा हड़कंप
यूपी में कप्पा वैरिएंट पहली बार मिला है। इस वैरिएंट को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया जा चुका है। वहीं, कोरोना वायरस के नए स्वरूप, डेल्टा, डेल्टा प्लस और कप्पा वैरिएंट की पुष्टि के बाद शासन ने पूरे मामले की जानकारी बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन से मांगी है। संक्रमितों का नाम पता सहित पूरा ब्योरा तलब किया गया है।
माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमरेश सिंह ने बताया कि कोरोना का कप्पा वैरिएंट यूपी में पहली बार मिला है। इसके बी.1.617 वंश के म्यूटेशन से ही पैदा हुआ है, जो डेल्टा वैरिएंट के लिए भी जिम्मेदार है। बी.1.617 के एक दर्जन से ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं। इनमें से दो खास हैं- ई484क्यू और एल452आर, इसलिए इस वैरिएंट को डबल म्यूटेंट भी कहा जाता है। जैसे-जैसे यह विकसित होगा, बी.1.617 की नई वंशावली तैयार होगी। बी.1.617.2 को डेल्टा वैरिएंट के नाम से जाना जा रहा है, जोकि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार माना जाता है। इसके अन्य वंश बी.1.617.1 को कप्पा कहा जाता है। इसे अप्रैल में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया है।
हिमालयी याक का होगा बीमा
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने पहली बार हिमालयी याक का बीमा करने का फैसला किया है।
भारत में याक की कुल जनसंख्या 58,000 है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू व कश्मीर में 26,000 याक हैं, इसके बाद अरुणाचल प्रदेश में 24,000, सिक्किम में 5,000 और हिमाचल प्रदेश में 2,000 हैं। पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में करीब 1,000 याक हैं।
कठोर जलवायु परिस्थितियों में रहने वाले ये याक किसान, जानवरों की मौत के कारण नियमित नुकसान उठाते थे।
लॉन्च हुआ वन मुंबई मेट्रो कार्ड
मास्टरकार्ड, मुंबई मेट्रो और एक्सिस बैंक ने मुंबई के मेट्रो यात्रियों को सुविधा देने के मकसद ‘वन मुंबई मेट्रो कार्ड’ लॉन्च किया है. गुरुवार को इस कार्ड के बारे में ऐलान किया गया है. इसका मकसद मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस ट्रैवल सुनिश्चित करना है. यह एक प्री-पेड, कॉन्टैक्टलेस कार्ड है जिसे रोजाना के सफर के लिए बस टैप के साथ यूज किया जा सकेगा
इस कार्ड को खाने-पीने के सामान के साथ ही रोजाना के सामान की खरीदारी, दवाईयों और टिकट की खरीद के लिए भी प्रयोग किया जा सकेगा. मास्टरकार्ड की तरफ से कहा गया है कि इस नए कदम के साथ ही वो सरकार को ट्रांसपोर्टेशन डिजिटाइजेशन में मदद करना चाहते हैं.
CIL ने किया Iz-Kartex के साथ समझौता
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने लगभग 1 ,462 करोड़ रुपये में 11 रुसी रोप शोवेल की खरीद के लिए एक समझौता किया है।
इलेक्ट्रिक रोप शोवेल, सामग्री के लदान के लिए खुली खदानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
CIL ने शोवेल की स्थापना और कमीशनिंग के लिए एक रुसी शोवेल निर्माण कंपनी Iz -kartex के साथ एक अनुबंध किया है।
Comments
Post a Comment